- डॉ. इलैया राजा टी. ने किया प्रबंध संचालक का पदभार ग्रहण

डॉ. इलैया राजा टी. ने किया प्रबंध संचालक का पदभार ग्रहण


भोपाल।    म.प्र. राज्‍य पर्यटन विकास निगम के नवागत प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी. ने आज पर्यटन भवन, मुख्‍यालय पहुंचकर  प्रबंध  संचालक का पदभार ग्रहण किया। तत्‍पश्‍चात डॉ इलैया राजा टी. ने निगम के  विभागाध्‍यक्षों के साथ बैठक की। निगम के मुख्‍य महाप्रबंधक, डॉ. ब्रजेश सक्‍सेना सहित निगम के समस्‍त विभागाध्‍यक्षों से  प्रबंध संचालक ने पर्यटन निगम द्वारा संचालित

ये भी जानिए.........

- 11 हजार दीपो से हुई पितृरेश्वर हनुमान की महाआरती,मना रामोत्सव, हजारों भक्तो ने किया 11000 हनुमान चालीसा का पाठ

गति‍विधियों पर विस्‍तार से चर्चा की । अभी हाल ही में डॉ. इलैया राजा टी को म.प्र. शासन द्वारा कलेक्‍टर, इंदौर से प्रबंध संचालक के पद पर म.प्र. राज्‍य पर्यटन विकास निगम में स्‍थानांतरि‍त किया गया है ।उल्‍लेखनीय है कि डॉ. इलैया राजा टी इससे पूर्व भी वर्ष 2018 से 2019 के मध्‍य भी पर्यटन विकास निगम में प्रबंध संचालक के पद पर रह चुके है।  

 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag